पीलीभीत, जून 12 -- बिलसंडा, संवाददाता। बिलसंडा ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत दियोरिया कला को ब्लाक बनाने, बीसलपुर को जिला बनाने समेत विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर बुधवार को पूर्वमंत्री रामसरन वर्मा, विधायक विवेक वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उप्र सहकारी चीनी मिल्स संघ के डायरेक्टर अटल सिंह जायसवाल, करेली के सचिन शर्मा भी मुख्यमंत्री से मिले। विधायक विवेक वर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि दियोरिया बिलसंडा, बरखेड़ा व बीसलपुर तीनों ब्लाक के मध्य काफी दूरी पर स्थित कस्बा है। बिलसंडा ब्लाक की सबसे बड़ी ग्रापं है। भौगोलिक दृष्टि से पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल से सटा है। लिहाजा अगर इसे ब्लाक बना दिया जाए तो यहाँ विकास की रफ़्तार तेज होगी। अभी ये इलाका काफी पिछड़ा है। पूर्वमंत्री रामसरन वर्मा ने बीसलपुर को जिला घोषित करने संबंधी बा...