पीलीभीत, अप्रैल 29 -- दियोरियाकला, संवाददाता खड़ी ट्राली में घुसी बाइक से पिता पुत्र की मौत के बाद बुजुर्ग मोतीलाल और उनकी पत्नी बदहवास हो गए। बरखेड़ा से मात्र 18 किमी. पहले हुए हादसे के बाद जब चीख दियोरिया कला तक पहुंची तो पूरा परिवार सन्न रह गया। हर कोई पंचम और उनके परिवार का घर पर इंतजार कर रहा था। पर मनहूस खबर ने जहां रात की नींद उड़ा दी तो वहीं पूरी जिंदगी न भूलने वाला गम परिवार को दिया है। पंचम लाल के बुजुर्ग पिता मोतीलाल के रहते उनके जिगर का टुकड़ा पंचम और पोता अमर सिंह हमेशा के लिए मौत के आगोश में चले गए। परिवार में किसी को इस हादसे का यकीन नहीं हो रहा। बता दें कि सोमवार की रात करीब आठ बजे पंचम लाल अपनी पत्नी सुनीता व बेटे अमर सिंह के साथ आ रहे थे। रास्ते में भूसे से भरी ट्राली से टकरा कर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और पिता पुत्र क...