पीलीभीत, अप्रैल 12 -- पीलीभीत। वरिष्ठ संवाददाता दियूरी केसरपुर में प्रस्तावित बस अड्डे की जमीन पर स्टांप सत्यापन की रिपोर्ट क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) ने एआरएम से तलब कर ली है। इसके लिए पत्र जारी कर यथाशीघ्र रोडवेज के बस अड्डे संबंधित अन्य जानकारियां बरेली में मांगी गई हैं। पिछले दिनों पीलीभीत में बीसलपुर हाईवे पर स्थित रुपपुर कमालू के पास रोडवेज बस अड्डे की जमीन के लि सर्वे हुआ था। इसके बाद मझोला में अंतरराज्यीय बस अड्डे के लिए फाइल चली। टीम ने यहां आकर निरीक्षण भी किया। पर बात नहीं बनी। तब पीलीभीत टनकपुर हाईवे पर मोमिनगंज के पास दियूरी केसरपुर के स्थान को चिन्हित किया गया। इसकी पैमाइश आदि कराने के बाद पड़ताल की गई। जिला प्रशासन ने राजस्व कर्मियों के माध्यम से रिपोर्ट बना कर शासन को भेजी। वहां से राज्यपाल के अनुमोदन के उपरांत रोडवेज बस अड्...