सीवान, दिसम्बर 29 -- सिसवन, एक संवाददाता । थाना क्षेत्र के ग्यासपुर उतर टोला निवासी शिवजी यादव के पुत्र राजू यादव की शनिवार रात दियारा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।रविवार सुबह जैसे ही ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली पीड़ित परिवार के घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार राजू यादव ग्यासपुर के अलख दियरी में अपने गेहूं के खेतों की पटववन कर रहा था तभी अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी। जैसे ही परिजनो को इसकी जानकारी मिली, वह थाने को सूचना दी। सुबह पुलिस घटनास्थल का जायजा ली। पुलिस का मानना है, जहां हत्या हुई है वह इलाका यूपी के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के अलख दियारा का है। अलख दिया...