बेगुसराय, अगस्त 12 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। गंगा बाया नदी के जल स्तर में कमी के बावजूद दियारे की बस्तियों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। चमथा दियारे की सभी पांच पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क आज भी पूरी तरह भंग है। दियारे की बस्तियों तक बगैर नाव के पहुंचना अब भी संभव नहीं है। चमथा- एक, चमथा- दो, चमथा- तीन, दादुपुर व विशनपुर पंचायत के सभी गांवों में दूर-दूर तक बाढ़ का पानी जमा है। दियारे की करीब 40% परिवार अपने बाल- बच्चों के साथ घर छोड़कर विभिन्न जगहों पर बनाए गए बाढ़ राहत शिविर में शरण ले रहे हैं। बचे लोग बाढ़ के पानी से घिरे अपने घरों में ही रह रहे हैं। चमथा- एक पंचायत के मुकेश कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, उमेश प्रसाद सिंह आदि ने बताया कि उनकी बस्ती में पिछले करीब 15 दिनों से बाढ़ का पानी फैला है। सड़क पानी में डूबी ...