सीवान, नवम्बर 26 -- सिसवन, एक संवाददाता। सरयू नदी में इस वर्ष भी अपेक्षित पानी न आने से सिसवन प्रखंड के दियारा क्षेत्र के किसान गहरी चिंता में हैं। समय पर पानी न मिलने के कारण खेतों में नमी तेजी से घटने लगी है, जिससे रबी फसल की बुवाई प्रभावित हो रही है। दियारे की उपजाऊ मिट्टी हर साल नदी के पानी के साथ नई परत पाती थी, लेकिन पिछले तीन वर्षों से यह प्रक्रिया बाधित है। किसानों का कहना है कि अब खेतों में नमी भी नहीं टिकती और मिट्टी की उर्वरता घटने लगी है। भागर, कचनार, गंगपुर, सिसवन माधोपुर, ट्रेनवा, ग्यासपुर, साईपुर सहित लगभग 10 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में हर वर्ष गेहूं, मसूर, सरसों आदि रबी फसलों की खेती होती है, जिसमें यूपी का हिस्सा भी शामिल है। लेकिन इस वर्ष खेतों में पानी न चढ़ने से जंगल उग आए हैं, जिन्हें साफ करना किसानों के लिए बड़ी चु...