अररिया, दिसम्बर 17 -- अररिया, निज संवाददाता जिले के अररिया सदर प्रखंड के दियारी पंचायत पैक्स चेयरमैन पद पर पूर्व चेयरमैन सखिल कुमार यादव ने निवर्तमान चेयरमैन अरविंद कुमार को 63 मत से पराजित किया। मंगलवार को देर शाम हुई वोटिंग के बाद मत पेटी को प्रखंड मुख्यालय लाया गया।जहां देर रात तक मतों की गिनती हुई। चेयरमैन व कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए देर रात को संपन्न हुआ।मतगणना के बाद बुधवार की अहले सुबह नव निर्वाचित पैक्स चेयरमैन सखिल यादव को बीडीओ ने प्रमाण पत्र दिया। प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विजयी पैक्स चेयरमैन को कुल 811 मत प्राप्त हुआ है।जबकि प्रतिद्वंद्वी अरविंद कुमार को 748 मत प्राप्त हुआ।जबकि हरिलाल पासवान को 28 मत मिला है।वहीं 75 वोट को अमान्य घोषित किया गया।यहां बता दे कि मंगलवार को दियारी पंचायत के चार बूथ पर कुल 1662 मत...