खगडि़या, अक्टूबर 9 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के लगार पंचायत स्थित बूढ़ानाथ मंदिर के पास गंगा की उपधारा पारकर दियारा से घर लौटने के दौरान एक युवक लापता हो गया। लापता युवक लगार पंचायत वार्ड नंबर-9 निवासी विजो उर्फ़ बिजेंद्र यादव का एकलौता पुत्र 21 वर्षीय बिट्टू कुमार बताया जा रहा है। घटना मंगलवार की देर शाम की है। इस घटना की सूचना तब मिली जब देर रात तक दियारा से बिट्टू घर नहीं लौटा। घटना की सूचना किसी नें पुलिस को दी। सूचना मिलते ही देर रात एसआई अजय यादव पुलिस के साथ घटनास्थल पहुंचे, लेकिन रात होने के कारण कोई अता पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह स्थानीय गोताखोर व एसआई अजय यादव घटना स्थल पर पहुंचे क स्थानीय गोताखोरो की मदद से गंगा की उपधारा मे युवक की खोजवीन के लिये काफी मशक्कत की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई अता पता नहीं चल सका है...