मुंगेर, दिसम्बर 27 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कड़ाके की ठंड में गरीब खासकर वृद्ध व दिव्यांग एवं विधवा महिलाओं को ठंड से बचाव के लिए सामाजिक सुरक्षा कोषांग मुंगेर की ओर से कम्बल का वितरण किया जा रहा है। शुक्रवार को उपनिदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग कुमार सत्यकाम की मौजूदगी में सदर प्रखंड के गंगापार कुतलुपुर पंचायत के बहादुरनगर गांव में शिविर लगाकर कम्बल का वितरण किया गया। इस दौरान 60 वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। मौके पर कुतलुपुर दियारा के पंचायत प्रतिनिधि के अलावा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कर्मी धीरज कुमार मिश्रा, कुमार गौरव सहित अन्य मौजूद थे। उपनिदेशक सामाजिक सुरक्षा ने बताया कि ठण्ड से बचाव के लिए इस वर्ष जिले के विभिन्न पंचायतों में 1742 वृद्ध व दिव्यांगों के बीच कंबल का वितरण सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्व...