मुंगेर, दिसम्बर 12 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मुफस्सिल थानान्तर्गत गंगापार बिन्दटोली भेलवा दियारा में मिनी गन फैक्ट्री संचालित रहने की गुप्त सूचना पर एसपी ने टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया। एसपी के निर्देश पर एसटीएफ और मुफस्सिल थाना की पुलिस बुधवार देर शाम नाव से गंगा पार भेलवा दियारा बिन्दटोली पहुंच कर घेराबंदी की। पुलिस के आने की भनक लगने पर मिनी गन फैक्ट्री में हथियार बना रहे दियारा और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर 3 कारीगर फरार हो गए। जबकि हथियार निर्माण में जुटे 01 कारीगर मिर्जापुर बरदह निवासी मो. फैयाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मो.फैयाज की निशानदेही पर फरार हुए तीनों कारीगर की पहचान की गई। पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री में तलाशी ली। तलाशी के दौरान 04 बेस मशीन, 03 निर्मित पिस्तौल, 02 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, 03 जिंदा कारतूस, 01 मैग...