मुंगेर, जून 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शराब निर्माण की गुप्त सूचना पर रविवार की देर रात हेरूदियारा गंगा कछार दियारा में छापेमारी की। छापेमारी करने पहुंची पुलिस को दूर से देखकर शराब निर्माण में जुटे धंधेबाज फरार हो गए। मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने देशी महुआ शराब की 08 भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए 300 लीटर देशी महुआ शराब जब्त किया। जबकि प्लास्टिक के 20 डब्बे में फूला हुआ 02 हजार किलो जावा महुआ को मौके पर ही पुलिस द्वारा विनष्ट कर दिया गया। इस संबंध में शराब निर्माण में जुटे 03 धंधेबाजों की पहचान कर संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें कासिम बाजार थाना क्षेत्र के करबला निवासी छतरी महतो तथा लल्लू पोखर निवासी विशाल सहनी और विवेक सहनी शामिल हैं।...