छपरा, अप्रैल 10 -- छपरा, हमारे संवाददाता। शहर से सटे दियारा में पूर्व विवाद को लेकर धारदार हथियार से कुछ लोगों ने एक युवक की निर्मम हत्या कर दी और शव को फेंक दिया। मृतक प्रिंस कुमार गुप्ता टाउन थाना क्षेत्र के रौजा पश्चिमी वार्ड नंबर 44 के रहने वाले परमेश्वर प्रसाद गुप्ता का पुत्र बताया जाता है। परिवार वालों का कहना था कि वहीं के कुछ लोगों ने धमकी दी थी कि तुम्हारे बेटे की हत्या कर दूंगा। बुधवार की संध्या किसी ने उसे बुलाया। वह फोन पर बात करते हुए घर से निकला और उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। काफी खोजबीन की गई लेकिन सुबह में जब दियारा में लोग जा रहे थे तो लोगों ने इसकी सूचना दी। लोगों के वहां पहुंचने पर पता चला कि यह प्रिंस कुमार गुप्ता ही है। तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार, सब इ...