कटिहार, दिसम्बर 31 -- कटिहार, एक संवाददाता दियारा क्षेत्र में एक बार फिर खूनी रंजिश की आग सुलगने लगी है। दिसंबर महीने के भीतर दो बार हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटनाओं ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। हालात यह हैं कि दिन ढलते ही लोग घरों में सिमटने को मजबूर हो रहे हैं। लगातार हो रही फायरिंग के बावजूद पुलिस अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है, जिससे आम लोगों में आक्रोश और भय दोनों बढ़ते जा रहे हैं। बीते एक सप्ताह के अंदर हुई गोलीबारी की एक घटना में एक युवती भी गोली लगने से घायल हो चुकी है। घायल युवती का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया, लेकिन इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव और गहरा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते हथियारबंद लोग खुलेआम गोलियां चला रहे हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सीमित नजर आ...