मुंगेर, मई 13 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुफस्सिल थानान्तर्गत टीकारामपुर दियारा में सोमवार की सुबह एक पेड़ से लटके युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। मृतक की पहचान लखीसराय जिलान्तर्गत मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खाबा चांयटोला निवासी भगत महतो के 28 वर्षीय पुत्र राज कुमार महतो के रूप में हुई। वह खेत में मजदूरी का काम करता था। घर से 03 किलोमीटर दूर टीकारामपुर दियारा में उसका पेड़ से लटका शव मिला। इस संबंध में परिजनों ने कहा कि राज कुमार को किसी ने मार डाला है। हालांकि परिजनों ने बताया कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। परिजनों का सिर्फ यही कहना है कि राज कुमार हमेशा अपने बड़े चचेरे भाई गोरेलाल महतो के साथ ही रहता था। उसी के साथ दियारा में कभी कभी शराब पार्टी करता था, और कभी कभी दियारा में उसी के साथ सो जाता था। रविवार की अपराह्न 03 बजे वह घर से निकला ...