भागलपुर, जनवरी 29 -- नाथनगर। पुलिस ने अवैध शराब की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर दिलदारपुर दियारा में सुबह पांच बजे से लेकर नौ बजे तक सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस चार घंटे की कार्रवाई में पुलिस ने तीन अवैध शराब की भट्ठी को नष्ट किया और लगभग एक हजार से अधिक अर्धनिर्मित शराब को विनिष्ट की गई। इस अभियान में प्रशिक्षु आईपीएस सईम राजा की अगुआई में नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह मौजूद थे। उक्त जानकारी इंस्पेक्टर ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...