मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- पारू। देवरिया थाने की चांदकेवारी पंचायत के सोहासा गांव के दियारा में जमीन के अंदर से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थानेदार मनोज कुमार साह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। थानेदार ने बताया कि जमीन के अंदर से दुर्गंध आ रही है। करीब 50 फुट दूर एक बैग मिला है, जिसमें कुछ कपड़े हैं। गुरुवार को दंडाधिकारी की देखरेख में मिट्टी की खोदाई की जायेगी। उसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा, फिलहाल घटनास्थल पर दो चौकीदार को प्रतिनियुक्त किया गया है। एफएसएल टीम बुलाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...