मुजफ्फरपुर, जनवरी 22 -- मुजफ्फरपुर/पारू, हिटी। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और मुजफ्फरपुर जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पारू के फतेहाबाद में तरबूज व्यवसायी अशोक सहनी हत्याकांड में आरोपी शूटर देबूलाल सहनी को गिरफ्तार किया गया। बिहार एसटीएफ की टीम ने देबूलाल को पारू में छापेमारी कर बुधवार को गिरफ्तार किया। वह मूल रूप से पारू थाने के चक्की सोहागपुर का निवासी है। उससे पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। बीते साल 12 नवंबर को छपरा के मकेर थाने के हसनपुर मुरहिया गांव निवासी तरबूज व्यवसायी अशोक सहनी की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी। दियारा में तरबूज की खेती में वर्चस्व को लेकर साधु सहनी के गैंग ने अशोक सहनी की हत्या कर दी थी, जबकि अशोक के सहयोगी फतेहाबाद निवासी गुड्डू कुमार गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। मामले में अशोक सहनी की पत्नी बबिता दे...