मधेपुरा, जून 9 -- चौसा, निज संवाददाता। फुलौत थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से एक देसी राइफल व एक मास्केट और आठ कारतूस एवं दो मोबाइल फोन बरामद किया। गिरफ्तार बदमाशों में एक नवगछिया और तीन चौसा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। फुलौत थानाध्यक्ष शिशुपाल रविदास ने बताया कि पुलिस मुख्यालय और कोसी क्षेत्र के पुलिस उप महा निरीक्षक के आदेश पर इन दिनों कुख्यात अपराधी, मादक पदार्थ कारोबारी, देसी और विदेशी शराब कारोबारी एवं हथियार और कारतूस की तस्करी करने वाले वालों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में रविवार को फुलौत थाना क्षेत्र के अमानी बास...