कटिहार, दिसम्बर 18 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के गंगा पार गोबराही दियारा क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों की समस्याएं सुनी और आपसी विवाद को कानून के दायरे में सुलझाने की अपील की। दियारा क्षेत्र में जमीन विवाद के मामलों में शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में सुदूर गोबराही दियारा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस बलों ने संवेदनशील स्थानों का जायजा लिया और कानून-व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर शांति बनाए रखने और आपसी विवाद को कानून के दायरे में सुलझाने की अपील की। इस दौरान मौके पर कई विवादों का निपटारा भी किया गया। पुलिस ने साफ शब्दों ...