साहिबगंज, दिसम्बर 9 -- साहिबगंज। सदर प्रखंड के रामपुर दियारा के काली स्थान टोला व पाला दास टोला में विशेष टीकाकरण अभियान मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा महमूद आलम के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान में एएनएम , सहिया, एमपीडब्ल्यू, बीटीटी , बीडीएम समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे । 17 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। 30 मलेरिया स्लाइड लिया गया । 10 आभा कार्ड बनाया गया । चार आयुष्माण कार्ड बनाया गया। मौके पर बीमारियों की जांच एवं हेल्थ को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। कैम्प में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बच्चों का हेल्थ चेकअप किया। मौके पर बीडीएम- मो. शादाब अनवर, बीटीटी- मुनीजी पांडे, नासिर हुसैन, एएनएम आदि मौजूद थे। फोटो 2, दियारा क्षेत्र में अभियान के दौरान बच्चों से मिलते प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी। गुरु गोष्ठी में अर्धवा्र्...