महाराजगंज, सितम्बर 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नारायणी नदी उस पार बसे दियारा क्षेत्र के तीन गांव सोहगीबरवा, शिकारपुर और भोतहा के करीब 20 हजार लोगों की वर्षों पुरानी स्वास्थ्य समस्या अब खत्म होने जा रही है। शासन ने सोहगीबरवा में नव निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 16 पदों का सृजन कर दिया है। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी। जिला मुख्यालय से लगभग 75 किमी दूर निचलौल क्षेत्र का यह इलाका आवागमन की कठिनाइयों से जूझता रहा है। बड़ी गंडक नदी पार करने के लिए डोमा से नाव या बरसात के बाद अस्थायी पीपा पुल का सहारा लेना पड़ता है। तीसरा रास्ता पनियहवा पुल होते हुए बिहार की ओर घूमकर आता है। बरसात में नदी उफान पर होने से अक्सर लोग पनियहवा पुल होकर बिहार के रास्ते जंगल पार कर अपने गांव पहुंचते हैं। इस कारण यहां...