बेगुसराय, मार्च 5 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। सरकार द्वारा बार बार घोषणा की जाती है कि हर खेत तक बिजली और पटवन के लिए पानी की आपूर्ति की जाएगी। लेकिन, दियारा के किसानों को इस घोषणा का अब तक कोई लाभ नही मिल पाया है। इससे किसानों में भारी नाराजगी है। किसानों ने बताया कि सरकार की घोषणा से चौर व भीठ के किसानों को फायदा मिला हो। लेकिन दियारा में किसानों को न तो पटवन का लाभ मिल पाता है और न ही बिजली का। गौरतलब है कि तेघड़ा प्रखंड में पिढ़ौली से बारो तक लगभग चार हजार एकड़ भूभाग पर खेती की जाती है। इसमें तेलहन, गेहूं, परवलक और पशु चारा प्रमुख रूप से उत्पादन किया जाता है। कई किसान दियारा में ही झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। लेकिन उन्हें बिजली की सुविधा नहीं मिल पाई है। पटवन के लिए भी उन्हें पंप सेट पर ही निर्भर रहना पड़ता है। तीन से चार सौ रुपए प्रति घंट...