बक्सर, दिसम्बर 19 -- कार्य चक्की एवं सिमरी प्रखंड क्षेत्र में हैदराबाद की कंपनी कर रही है सर्वे किसानों के खेतों में उपकरण डालकर खोज किया जा रहा तेल-गैस फोटो संख्या- 16, कैप्सन- शुक्रवार को चक्की में पेट्रोलियम सर्वे के दौरान खेत में लगी मशीन के पास खड़ा जमीन मालिक। चक्की/सिमरी, एक संवाददाता। जिले के चक्की और सिमरी प्रखंड में तेल एवं प्राकृतिक गैस की संभावित मौजूदगी की जांच के लिए हैदराबाद की कंपनी अल्फाजियो इंडिया लिमिटेड पिछले कुछ दिनों से 2 डी सिस्मिक सर्वे का काम कर रही है। यह कार्य केंद्र सरकार की मिशन अन्वेषण योजना के तहत गंगा बेसिन क्षेत्र में किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार गंगा के तटवर्तीय क्षेत्र में स्थित लगभग 30 से अधिक गांवों में सर्वे का कार्य चल रहा है। सर्वे कार्य से इलाकाई किसानों में नाराजगी है। उनका कहना है कि जमीन मा...