पूर्णिया, नवम्बर 11 -- रूपौली, एक संवाददाता।चुनाव को लेकर बूथों पर मतदानकर्मी मतदान सामग्री के साथ पहुंचने लगे हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान को लेकर निष्पक्ष और निर्भीक मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। दियारा इलाके में घुड़सवारी दस्ता गश्त करेगी। इसके लिए चार घुड़सवार दस्ता टीकापट्टी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में गश्त करेगा। मतदाताओं के मन में किसी प्रकार का कोई खौफ हावी न हो और वे निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग कर सकें। रूपौली विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 297288 है और मतदान केंद्रों की संख्या 357 है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...