सिमडेगा, सितम्बर 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के दियापत्थल गांव के ग्रामीणों ने विदयुत विभाग के अधिकारी को पत्र लिखकर गांव में विदयुतिकरण करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि दियापत्थल के वार्ड नम्बर छह में आज तक विदयुतिकरण का कार्य नहीं हुआ है जिसके कारण लोग ढिबरी युग में जीने को विवश है। ग्रामीणों ने कहा कि आसपास के गांव में विदयुतिकरण का कार्य किया जा रहा है लेकिन उनके गांव में अभी तक कार्य शुरु नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने जिले के वरीय अधिकारियो से भी सकारात्मक पहल करने की मांग की है। इधर भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने भी विदयुत विभाग के अधिकारियों से गांव की समस्या पर संज्ञान लेकर विदुयतिकरण करने की बात कही है। आवेदन देने वालो में हेमनारायण बैगा, सुरेश राम, वज्रनाथ मांझी सहित कई लोग शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्ता...