गोड्डा, नवम्बर 10 -- महागामा, एक संवाददाता। महागामा थाना क्षेत्र अंतर्गत दियाजोरी रेलवे लाइन के पास बीते शनिवार की देर शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात मोटरसाइकिल की चपेट में आने से सड़क के किनारे खड़ा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घायल को रेफरल अस्पताल लाया गया।जहां मौजूद डॉक्टर सीमा होरो के द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं डॉक्टर सीमा होरो के द्वारा घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया गया।जहां घायल की रास्ते में ही मौत हो गई।मृतक की पहचान बलबड्डा थाना क्षेत्र के मधुरा निवासी अमर सिंह, उम्र तकरीबन 37 वर्ष, पिता सीताराम सिंह के रूप में की गई है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि अमर सिंह देर शाम अपने कार्य से लौटते समय सड़...