बलिया, अक्टूबर 11 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सुरेमनपुर दियरांचल के गोपालनगर और वशिष्ठनगर गांव के सामने एक बार फिर सरयू नदी की कटान तेज हो गई है। इससे लगभग 30 हजार की आबादी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। गुरुवार की रात मुकरधन यादव और शिवजी यादव का मकान नदी में समा गया। जबकि राजनारायण यादव, भरत यादव, शिवजी यादव, बेचू यादव, जगदीश यादव, रासबिहारी यादव समेत करीब एक दर्जन लोगों का मकान कटान के मुहाने पर है। पिछले एक-दो दिनों से करीब पांच किमी लम्बाई और 50 मीटर चौड़ाई में नदी उपजाऊ जमीन को अपने आगोश में ले रही है। आमतौर पर बरसात का सीजन के समाप्त होने के बाद कटान थम जाता है तथा नदी का पानी उसके पेटे में चला जाता है। इसके विपरीत एक पखवाड़े से यहां लगातार कटान हो रहा है। गांव के प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन यादव, पूर्व प्रधान प्रदीप यादव, सुनील या...