बक्सर, जुलाई 17 -- फालोअप ---- सेफ जोन स्थानीय प्रशासनिक उदासीनता के चलते नहीं रूक रही है गौ तस्करी दियाराचंल में गौ तस्कर सक्रिय हैं, मवेशियों की खूब खरीद-फरोख्त सिमरी, एक प्रतिनिधि। राज्य में गौ हत्या पर प्रतिबंध और पशु उत्पीड़न निषेध कानून लागू होने के बावजूद अवैध पशु तस्करी का धंधा जोरों पर है। जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता से तस्करों के हौसले बुलंद हैं। प्रखंड का दियारा इलाका इन दिनों पशु तस्करों के लिए सेफ जोन बन गया है। सूत्रों के अनुसार देर रात और अहले सुबह चोरी-छिपे गोवंश की तस्करी हो रही है। तस्कर दर्जनों गांवों से गोवंश की तस्करी कर सीमावर्ती जिला रोहतास, भभुआ और आरा ओर निकल जाते हैं। जिस पिकअप केवल एक गोवंश ले जाने की क्षमता होती है, उनमें जबरन 4-5 गायें ठूंस दी जाती है। तंग जगह और दम घुटने से कई गायें रास्ते में ह...