नई दिल्ली, जनवरी 30 -- समाजसेवी और अरविंद केजरीवाल के गुरु अन्ना हजारे ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। अन्ना हजारे ने कहा है कि दिमाग में पैसा बैठने की वजह से अरविंद केजरीवाल फिसल गए। कभी केजरीवाल के साथ दिल्ली में जनलोकपाल बिल के लिए आंदोलन चलाने वाले अन्ना ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को अपनी पुरानी बातें भी याद दिलाईं। अन्ना हजारे ने पीटीआई से बातचीत में याद किया कि किस तरह अरविंद केजरीवाल उनके साथ जुड़े और वह क्या उन्हें सीख दिया करते थे। अन्ना ने यह कहते हुए दुख जाहिर किया कि केजरीवाल उन बातों को भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के दिमाग में अब पैसा बैठ गया है और वह पैसे के पीछे भागने वाले लोगों के साथ हैं। यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ ही खोला मोर्चा, कहा- चुनाव लड़ लें ...