संभल, अगस्त 11 -- मोहल्ला खातियान में एक वृद्ध ने स्वयं को मकान में बंद कर लिया। रविवार दोपहर करीब दो बजे घर से दुर्गंध आने पर भीड़ इक्ट्ठी हो गई। मौके पर पुलिस पहुंच गई और किसी तरह से दरवाजा खुलवाया। पुलिस पहुंचने पर पड़ोसियों ने बताया कि घर के अंदर 90 वर्षीय बुजुर्ग रहते हैं। उन्होंने अपने परिवार के लोगों को घर से निकालकर मकान को करीब पांच-छह दिन से बंद कर रखा है। इस दौरान किसी ने बुजुर्ग के परिवार वालों को सूचना दे दी और मौके पर आ गए। जब परिजन आए, तो मकान के दोनों दरवाजे अंदर से बंद थे। परिजनों ने दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया, लेकिन दरबाजा अंदर से नहीं खोला। सूचना पर कैथल गेट चौकी इंचार्ज अनुज कुमार मौके पर पहुंचे और काफी देर बाद किसी तरह दरवाजे को खुलवाया। दरबाजा खुलने पर देखा कि वृद्ध सामने बैठे थे। वह अपने पोते पर संपत्ति हड़प...