रामपुर, नवम्बर 5 -- जिले में दिमागी बुखार का पहला केस सामने आया। चमरौआ ब्लाक के ग्राम सिकरौल में 12 साल की बच्ची में दिमागी बुखार की पुष्टि हुई है। जानकारी होने पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दवा का छिड़काव कराया। प्रथम दृष्टया सामने आया है कि यह बीमारी गांव के समीप दूसरे गांव में पल रहे सुअरों से फैली है। इसीलिए सुअरों की जांच कराई जाएगी। दिमागी बुखार को जापानी इंसेफेलाइटिस भी कहते हैं। यह एक मच्छर जनित वायरल बीमारी है जो जापानी इंसेफेलाइटिस वायरस के कारण होती है। गांव में पीड़ित बच्ची को सप्ताह भर से बुखार आ रहा था। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच कराने पर बच्ची में दिमागी बुखार की पुष्टि हुई है। मंगलवार को जिला मलेरिया अधिकारी संजय सिंह चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ...