अमरोहा, सितम्बर 24 -- अमरोहा, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के पांच से 31 अक्तूबर तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत मच्छरजनित बीमारियों के साथ ही दिमागी बुखार की रोकथाम के लिए विभाग अभियान चलाएगा। इसमें आशाएं घर-घर जाकर लोगों को दिमागी बुखार के प्रति जागरूक करेंगी। बीमारी के लक्षण वाले बच्चों की जांच कर इलाज किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग अगले माह पांच से 31 अक्तूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 11 से 31 अक्तूबर तक दस्तक अभियान चलाएगा। इसमें मच्छरों के काटने से होने वाली मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया समेत इंसेफ्लाइटिस व जापानी इंसेफ्लाइटिस यानी दिमाग बुखार यानी की रोकथाम पर जोर दिया जाएगा। आशाएं व स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों को दिमागी बुखार की जानकारी देकर जागरूक करेंगे। साथ ही बच्चों को समय से दिमागी बुखार, नि...