जहानाबाद, अप्रैल 9 -- अरवल, निज संवाददाता। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र शर्मा के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत लगे कैंप का निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीकाकरण एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलायी जा रही अन्य योजनाओं को भी देखा। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने अरवल सदर एवं कलेर प्रखंड के कई स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया गया कि सभी गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच तेजी से करें। कोई भी गर्भवती महिला इस अभियान में छूटना नहीं चाहिए। सभी तरह के टीकाकरण कार्य को शत प्रतिशत करने का भी निर्देश दिया। साथ ही दिमागी बुखार से बचाव के बारे में कई अहम जानकारी लोगों को दी गयी। उन्होंने कहा कि अगर दिमागी बुखार के लक्षण दिखता है तो सीधे 104 पर फोन कर सलाह लें एवं 10...