गुमला, जून 8 -- गुमला, प्रतिनिधि। रायडीह थाना क्षेत्र के कोबीटोली गांव निवासी 35 वर्षीय महादेव गोप ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था, सभी परिजन खेत में काम करने गए थे। महादेव ने घर में अकेले रहते हुए कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। देर शाम जब परिजन लौटे तो उसे फंदे पर लटका पाया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...