चतरा, फरवरी 13 -- चतरा प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के दिभा मुहल्ला पुरैनी तालाब के समीप स्थित मंदिर के पास से पुलिस ने एक युवक के शव को बरामद किया है। युवक की पहचान दिभा मुहल्ला बढ़ी टोला निवासी छोटु राणा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के अनुसार छोटु राणा छत्तीसगढ़ में काम कर रहा था। वह 12 फरवरी को ही चतरा पहुंचा था। बताया जाता है कि घर पहुंचने के बाद किसी ने उसके मोबाईल पर फोन किया। उसी फोन कॉल पर घर से निकला था। परिजनों ने उसकी तालाश देर रात तक की लेकिन कहीं पता नहीं चला। दूसरे दिन उसका शव पुरैनी तालाब के समीप स्थित मंदिर के पास से बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से मृतक का मोबाईल और पैकेट से पांच हजार रूपये बरामद किया है। मुहल्लेवासियों के अनुसार मृतक नशे का आदी था। मृतक का...