सिमडेगा, दिसम्बर 3 -- सिमडेगा, हिन्‍दुस्‍तान प्रतिनिधि। विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर बुधवार को समाजसेवी भरत प्रसाद के द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर भरत प्रसाद ने दिव्यांगजनो के बीच स्वेटर, बेड सीट आदि का वितरण किया। मौके पर नप प्रशासक अरविंद तिर्की और जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मक्सिमा लकड़ा उपस्थित थे। मौके पर अधिकारियों ने कहा कि दिब्‍यांग हमारे समाज के अभिन्‍न अंग है। इनका सम्‍मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर साल तीन दिसंबर को पूरे विश्‍व में विश्व विकलांगता दिवस मनाया जाता है। उन्‍होंने कहा कि 1992 से विश्व विकलांग दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम मनाने का उद्देश्‍य विकलांग दिवस, विकलांग व्यक्तियों के प्रति करुणा, आत्म-सम्मान और उनके जीवन को बेहतर बनाने के समर्थन है। उन्होंने कहा कि उनके अधिकारों के बारे में लोगों को जा...