औरैया, नवम्बर 25 -- औरैया। दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे एसआईआर अभियान को लेकर मंगलवार को सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। क्षेत्र के विधायक प्रदीप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो के माध्यम से आरोप लगाया कि अछल्दा व फफूंद क्षेत्र में मतदाताओं के फार्म गलत तरीके से डिजिटाइज किए जा रहे हैं और रंगीन फोटो तक नहीं लगाए जा रहे। उन्होंने कहा कि कई मतदाताओं की जानकारी सही तरीके से अपडेट नहीं की जा रही, जिससे आगे चलकर नाम कटने और त्रुटियों की आशंका बढ़ सकती है। शिकायत के बाद मामला राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया। आरोपों के बाद उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश चंद्र मौर्य ने बयान जारी करते हुए स्पष्ट किया कि डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है और आयोग द्वारा निर्धारित निर्देशों के अनुसार ही संचालित की जा रही ...