औरैया, दिसम्बर 20 -- दिबियापुर, संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में वर्ष 2025-26 की विधानसभा स्तरीय विधायक खेलकूद स्पर्धा विधानसभा दिबियापुर का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिताएं 22 और 23 दिसंबर को विवेकानंद ग्रामोद्योग डिग्री कॉलेज, दिबियापुर में आयोजित होंगी। खेलकूद स्पर्धाओं में सबजूनियर वर्ग अंडर-16 वर्ष, जूनियर वर्ग अंडर-20 वर्ष और सीनियर वर्ग 20 वर्ष से अधिक के बालक एवं बालिकाएं भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल और भारोत्तोलन सहित कुल पांच खेल विधाओं को शामिल किया गया है। जिला प्रशासन का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिताओं के माध्यम से चयनित खिलाड़ियों को आगे जिला व मंडल स...