औरैया, नवम्बर 30 -- दिबियापुर। दिबियापुर के बिलराया-पनवारी राज मार्ग पर रविवार तड़के फफूंद चौराहे के पास एक अनियंत्रित प्राइवेट बस हाइट गेज में फंस गई। जिससे गेट की छतिग्रस्त हो गई, लेकिन किसी बड़े हादसे से बड़ी राहत मिली। यह घटना उसी मार्ग पर हुई। जहां सहायल तिराहे पर पहले भी एक डंपर हाइट गेज में फंसकर क्षतिग्रस्त कर चुका था। स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे फ्लाईओवर से पहले और बेला रोड के सहायल तिराहे के निकट लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाए गए हाइट गेज का उद्देश्य भारी वाहनों की एंट्री रोकना है। इसके बावजूद कई वाहन चालक इन गेजों को अनदेखा कर शहर के मध्य मार्ग से भारी वाहन निकालने की कोशिश करते हैं। यही वजह है कि हाइट गेज अक्सर वाहनों के फंसने और मार्ग अवरुद्ध होने का कारण बन जाता है। पिछले माह भी बेला की ओर से आ रहे हाइवा डंपर ने सहायक तिराहे...