औरैया, नवम्बर 16 -- दिबियापुर, संवाददाता। प्रज्ञा प्रवाह ब्रह्मावर्त परिषद की कानपुर इकाई के तत्वावधान में दिबियापुर कस्बे के निकट सेहुद स्थित रानी अवंतीबाई पुस्तकालय, शोध एवं अध्ययन केन्द्र में रविवार को विभाजन की त्रासदी पर परिचर्चा आयोजित हुई। कार्यक्रम में यूपी हिंदी संस्थान द्वारा के एम मुंशी पुरस्कार से सम्मानित लेखक मुनीश त्रिपाठी की पुस्तक विभाजन की त्रासदी पर विस्तृत विमर्श हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जिला संयोजक आशीष मिश्रा द्वारा पुस्तक की समीक्षा प्रस्तुत करने के साथ हुई। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश शासनकाल में बहावी आंदोलन से उपजे मुस्लिम कट्टरता के बीज आगे चलकर सैयद अहमद खां के अंग्रेजपरस्त रुख से और मजबूत हुए। मुस्लिम लीग की स्थापना, मार्ले-मिंटो सुधार, लखनऊ समझौता और खिलाफत आंदोलन जैसे कदमों ने तुष्टिकरण की राजनीति को हवा दी, जिस...