औरैया, दिसम्बर 4 -- औद्योगिक नगर दिबियापुर दो दिनों से गहरे शोक में डूबा है। अलग-अलग परिवारों में हुए असामयिक निधन से पूरे कस्बे में मातमी सन्नाटा पसरा रहा। गुरुवार दोपहर कलेक्ट्री रोड निवासी प्रमुख व्यवसायी कमालुद्दीन के युवा पुत्र मोहम्मद आमिर का हार्ट अटैक से निधन हो गया। आमिर की पिछले महीने ही शादी हुई थी, अचानक मौत से परिवार सदमे में है। परिजनों के अनुसार आमिर की दोपहर अचानक घर पर तबीयत बिगड़ी। परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल चिचौली ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आमिर के निधन की खबर फैलते ही स्थानीय बाजार स्वेच्छा से बंद हो गए। इससे एक दिन पहले बुधवार शाम भाजपा नेता रामकुमार अवस्थी की 84 वर्षीय माता मां देवी का निधन हो गया था। वहीं फफूंद रोड, दुर्गा नगर निवासी सपा नेता बैकुंठ यादव के चाचा प्रताप सिंह यादव उर्फ पंजाब...