औरैया, दिसम्बर 20 -- दिबियापुर, संवाददाता। स्वस्थ भारत मिशन को धरातल पर उतारने की दिशा में नगर पंचायत दिबियापुर में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। नगर में नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अब आधा दर्जन और स्थानों पर ओपन जिम लगाए जाने की तैयारी है। इससे पहले नगर के पांच प्रमुख स्थानों पर ओपन जिम स्थापित किए जा चुके हैं, जहां लोग नियमित रूप से व्यायाम कर रहे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने बताया कि नगर के समग्र विकास के लिए जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के माध्यम से करीब एक करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न मोहल्लों में गली-नाली निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए बजट स्वीकृत हो चुका है और जल्द ही कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगर के विभिन्न मोहल्लों में चल रहे निर्माण और मरम्मत कार्यों का स्थलीय निरी...