औरैया, नवम्बर 13 -- फोटो: 3 दिबियापुर में क्रय केन्द्र का निरीक्षण करते डीएम। 4 हरचन्द्रपुर बी-पैक्स समिति का निरीक्षण करते डीएम। दिबियापुर, संवाददाता। धान खरीद प्रक्रिया को सुचारु एवं पारदर्शी बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने गुरुवार को मंडी समिति दिबियापुर पहुंचकर आरएफसी द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्रय केंद्र पर मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी किसान को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होंने कहा कि केंद्र पर सभी आधारभूत सुविधाएं जैसे तौल, भुगतान, माप-तौल मशीनें, छाया, पीने के पानी की व्यवस्था और फसल संरक्षण की व्यवस्था बेहतर स्थिति में बनी रहनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाजरा क्रय की स्थिति भी देखी और ...