भागलपुर, दिसम्बर 30 -- भागलपुर। बीते 24 घंटे से दिन-रात का मौसम एकसमान बना हुआ है। दिन एवं रात के तापमान का अंतर महज 2.6 डिग्री सेल्सियस ही रहा। अधिकतम तापमान जहां 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं 0.8 डिग्री सेल्सियस की उछाल के साथ मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रहा। जो कि सामान्य तापमान से 4.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मंगलवार की सुबह से ही कोहरा तो नहीं छाया रहा, लेकिन धुंध की चादर में लिपटे दिन में जब सर्द पछुआ हवाएं बही तो हांड़ तक कांप गई। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिससे बुधवार को ऐसे ही कड़ाके की ठंड पड़ेगी, लेकिन एक व दो जनवरी को कोल्ड डे यानी शीत दिवस की स्थिति हो सकती है। इस दौरान रात के तापमान में गिरावट होने से रात...