गोंडा, जुलाई 8 -- कटौतियों व बिजली आवाजाही से लोग हैरान-परेशान कारोबार हो रहे प्रभावित, छात्रों की पढ़ाई पर असर गोण्डा, संवाददाता। बिजली की जब तब कटौतियों एवं आवाजाही से जिले में लोग हैरान-परेशान हैं। दिन हो या रात, बिजली दुश्वारियों का सिलसिला नहीं थम रहा है। इससे कारोबार प्रभावित हो रहा है और खेतों की सिंचाई के अलावा छात्रों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। सावन महीना शुरु हो रहा है और कई दिनों से बारिश नहीं होने से लगातार उमस बढ़ी है। जो किसान धान की रोपाई कर चुके हैं उनका कहना है कि ढंग से बिजली नहीं मिल पाने से अब सिंचाई के लाले पड़े हैं। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की जब तब कटौतियों से लोग आजिज आ चुके हैं। सुबह से देर रात तक कई घंटों की कटौतियों के अलावा ट्रिपिंग से आवाजाही होती रहती है। जिससे कामकाज को लेकर परेशानिय...