भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बीते दो दिन से बादल छाए रहने के कारण कड़ी धूप से राहत है, लेकिन उमस का उबाल जोरों पर है। भारी उमस के कारण शनिवार को दिन व रात में बेहिसाब गर्मी व उमस लेागों के पसीने छुड़ा दिए। हालांकि भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो रविवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के बीच गर्मी व उमस का जोर रहेगा। लेकिन सोमवार को जिले में झमाझम बारिश की संभावना है। एक से दो स्थानों पर तो भारी बारिश होने की संभावना है। जिससे दिन संग रात में गर्मी व उमस से राहत मिलेगी और मौसम सुहाना हो जाएगा। 1.1 डिसे उछला दिन का पारा, रात का पारा भी 0.8 डिसे चढ़ा बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन का पारा 1.1 डिग्री सेल्सियस उछल गया तो वहीं रात का पारा भी 0.8 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया। शनिवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस व न...