संतकबीरनगर, जुलाई 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में डाक्टर दिन रात मेहनत कर दूसरे के जीवन को बचाने में लगे हैं। जब भी हम बीमार होते हैं तो सबसे पहले दिमाग में डॉक्टर का नाम ही आता है। डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है। इस बात में कोई शक नहीं है कि भगवान ही हमें जिंदगी देते हैं, लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता है कि डॉक्टर हमें दोबारा नई जिंदगी देने का काम करते हैं। डॉक्टर ही हमें बड़ी से बड़ी बीमारियों से बाहर निकालते हैं। जिससे हमें नया जीवन मिलता है। चिकित्सक दिन-रात मेहनत कर अपने इस मुकाम पर पहुंचकर दूसरों को नया जीवन देते हैं। जीवन को आसान बनाने के लिए शरीर का स्वस्थ रहना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। अगर हम बीमारियों से दूर रहेंगे तो जिंदगी के हर एक पल खुशहाल रहेगी। डॉक्टर ही हमें बीमारियों से दूर रखते ह...