रामपुर, सितम्बर 16 -- दिन और रात के तापमान में अब सिर्फ सात डिग्री सेल्सियस का अंतर बचा हुआ है। ऐसे मौसम में बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। दिन रात के तापमान में गिरावट से बुखार और खांसी के मरीज बढ़ रहे हैं। इन मरीजों के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। मंगलवार को सुबह से ही जिला अस्पताल में मरीजों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है। सीएमएस ने बताया कि मरीजों का समय से उपचार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...