मेरठ, अगस्त 17 -- मेरठ। बीते कुछ दिनों से केवल छुटपुट बारिश से मेरठ में शनिवार को दिन-रात के तापमान सामान्य से ऊपर चले गए हैं। उच्च आद्रता और तापमान में बढ़ोतरी से उमस से मुश्किल बढ़ रही है। अगले 48 घंटे तक मेरठ में बारिश का दौर ऐसे ही जारी रहने के आसार हैं। हालांकि 19 अगस्त से बारिश में बढ़ोतरी के आसार हैं। शनिवार शाम को एकाएक बादल छाए और बारिश ने दस्तक दे दी। कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई, जबकि कुछेक हिस्से में केवल बौछारे गिरी। हवा और बारिश से कुछ समय के लिए सुकून मिला। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिन-रात का तापमान क्रमश: 34.5 एवं 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हआ जो सामान्य से 1.9 एवं एक डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुआ। शुक्रवार के सापेक्ष दिन में 2.5 और रात में 0.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। मेरठ का एक्यूआई 70 रहा जो संतोषजनक रहा।...