नई दिल्ली, फरवरी 20 -- दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि उनका हर पर लोगों की सेवा के लिए होगा। मुझे जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने की जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरा करने के लिए दिन-रात काम करूंगी। कहा कि मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विकसित दिल्ली के संकल्प को साकार करने का पूरा प्रयास करूंगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मां यमुना के आशीर्वाद से आज वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मैं दिल्ली की जनता को विश्वास दिलाती हूं कि मेरे जीवन का हर पल उनकी सेवा में समर्पित रहेगा। कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ जैसे आम कार्यकर्ता को दिल्ली की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने की जिम्मेदा...